Thursday, October 23, 2025
Loading Live TV...

Latest News

दुमका एयरपोर्ट पर शॉर्ट सर्किट से हादसा, सोलर प्लांट में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

Dumka: दुमका एयरपोर्ट पर गुरुवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब वहां लगे सोलर प्लांट में अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 9 बजे हुई। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना में लगभग दो से तीन लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पायाः हवाई अड्डा परिसर में रोशनी के लिए यह सोलर प्लांट लगाया गया था। चश्मदीदों के अनुसार, सुबह करीब नौ बजे प्लांट के मुख्य केबिन से अचानक धुआं और चिंगारी उठने लगी। कुछ ही मिनटों...

होटल मौर्या पहुँचने लगे महागठबंधन के दिग्गज, थोड़ी देर बैठक शुरू

होटल मौर्या पहुँचने लगे महागठबंधन के दिग्गज, थोड़ी देर बैठक शुरू पटना :  महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर जारी उठापटक पर आज विराम लग सकता है। आज गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जा सकता है। इसी को लेकर होटल मौर्या पहुँचने लगे महागठबंधन के दिग्गज नेता और थोड़ी देर में बैठक शुरू होगी।विडियों देखे :ये भी पढ़े : बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान 

बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान

बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान पटना :   महागठबंधन के अंदर सीटों को लेकर जारी उठापटक पर आज विराम लग सकता है। आज गठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जा सकता है। महागठबंधन में संभवत: सीएम के रूप में तेजस्वी को पेश करने को लेकर कांग्रेस के स्टैड को लेकर भी यह विकट स्थिति बनी है। गौरतलब हो कि राहुल गाँधी भी कई बार इस मुद्दे पर गोलमोल जबाब दे चुके है। इसको लेकर राजद ने अपने तेवर कड़े किये हैं।अशोक गहलोत सहमति बनाने...

Comedian Kunal Kamra को लेकर मुंबई में बवाल और तोड़फोड़, 19 पर FIR

डिजिटल डेस्क : Comedian Kunal Kamra को लेकर मुंबई में बवाल और तोड़फोड़, 19 पर FIR। Comedian Kunal Kamra की महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी को लेकर मुंबई में भारी बवाल मचा है और जमकर तोड़फोड़ की घटना हुई है।

मुंबई में पुलिस ने 19 लोगों के FIR दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई।

असल में, स्टैंड अप Comedian Kunal Kamra ने एक गाना गाया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि Comedian Kunal Kamra ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपमानजनक बाते कहीं है।

उसी के बाद कामरा के इस वीडियो पर शिवसेना शिंदे के समर्थक भड़क गए और Comedian Kunal Kamra के मुंबई स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की।

तोड़फोड़ करने वालों को हिरासत में लिया गया

स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के चलते एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता कुणाल सरमालकर सहित कई कार्यकर्ताओं को खार पुलिस ने हिरासत में लिया है। उन्हें खार पुलिस स्टेशन में रखा गया है।

वहीं, शिवसेना के युवा सेना सचिव राहुल कनाल को खार पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ आज तड़के 4 बजे उनके घर से हिरासत में लिया गया। हैबिटेट स्टैंडअप कॉमेडी सेट मुंबई के खार वेस्ट के रोड नंबर 3 पर मौजूद है।

यह काफी फेमस स्टूडियो है और यहां कई स्टैंडअप किए जाते हैं। इस स्टूडियो पर ही शिंदे की शिवसेना के कार्यकर्ताओं का गुस्सा फुटा है। उन्होंने अपनी नाराजगी के चलते स्टूडियो में तोड़-फोड़ की।

कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो की कुर्सियों से लेकर लाइटें, शीशे, दरवाजे सब तोड़ डाले। बता दें कि स्टैंड-अप Comedian Kunal Kamra ने अपने शो में शिंदे पर विवादित टिप्पणी की थी। इस पर भड़के शिवसैनिकों ने जहां शो का आयोजन किया गया था, वहां धावा बोल दिया था।

इसके बाद शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। आपत्तिजनक बयान को लेकर कुणाल कामरा पर भी मामला दर्ज किया गया है।

Comedian Kunal Kamra की विवादित टिप्पणी…

Comedian Kunal Kamra को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। स्टैंडअप Comedian Kunal Kamra का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पॉलिटिकल जोक कर रहे हैं।

दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस वीडियो में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर अपमानजनक बात की। स्टैंड अप Comedian Kunal Kamra ने गाने में एकनाथ शिंदे पर अपमानजनक बाते कहीं है।

हालांकि इसमे शिंदे का नाम नहीं लिया गया है। इस वीडियो को संजय राउत ने शेयर किया है। उसके बाद से  Comedian Kunal Kamra के उस गाने को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में उबाल आ गया है।

Comedian Kunal Kamra ने कहा कि शिवसेना पहले बीजेपी से बाहर आ गई। फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई। एनसीपी से एनसीपी बाहर गई। एक वोटर को 9 बटन दे दिए। ऐसे में सब कन्फ्यूज हो गए। इसके बाद उन्होंने एक गाना भी खाया, जिसको लेकर शिवसेना की आक्रामकता और बढ़ गई।

Comedian Kunal Kamra ने एकनाथ शिंदे का नाम लिए उन्हें ‘गद्दार’ बताया और महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर उनका मजाक उड़ाया। इससे शिंदे गुट की शिवसेना नाराज हो गई। उनके कार्यकर्ताओं ने उस स्टूडियो (द हेबिटेट) में तोड़फोड़ कर दी, जहां Comedian Kunal Kamra का ये वीडियो शूट हुआ था।

Comedian Kunal Kamra ने वीडियो पर छिड़े विवाद के बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक प्रतिक्रिया भी दी है। Comedian Kunal Kamra ने सोशल मीडिया हैंडल पर पहले अपनी वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने संविधान की एक कॉपी पकड़ी हुई है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता’। 

comedian Kunal Kamra
comedian Kunal Kamra

Comedian Kunal Kamra के चेहरे पर कालिख पोतने की धमकी…

इस बीच शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक मुरजी पटेल ने Comedian Kunal Kamra के खिलाफ एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है।

मुरजी पटेल ने कहा, ‘…हमने अपने नेता के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए Comedian Kunal Kamra के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। …हमने उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

…मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे दो दिनों के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी मांगें अन्यथा शिवसैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे। …अगर वे कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे।

…हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और अपने राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें।’

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि –‘…आपको भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। …कामरा ने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से पैसे लिए हैं और एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं।

….उद्धव ठाकरे की पार्टी के पास कोई नहीं बचा है, इसलिए वह ऐसे लोगों को काम पर रख रही है। …कामरा को अब उपमुख्यमंत्री शिंदे की आलोचना करने के नतीजों का पता चलेगा।’

Related Posts

महागठबंधन की बैठक के बीच सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं की...

महागठबंधन की बैठक के बीच सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं की भूख हड़ताल और विरोध प्रदर्शन शुरू पटना : महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर...

बिहार दौरे पर जे पी नड्डा, वैशाली और औरंगाबाद में करेंगे...

बिहार दौरे पर जे पी नड्डा, वैशाली और औरंगाबाद में करेंगे एनडीए की चुनावी सभा, अमित साह भी पहुँचेंगे आज पटना : बिहार चुनाव में...

पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर नौसेना के जवानों संग मनाई...

Desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष दिवाली का पर्व भारतीय नौसेना के जवानों के साथ भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel