पटना : पटना के कदमकुंआ थाना में ट्रैफिक डीएसपी भागलपुर आशीष कुमार, साधना कुमारी, अनीता सिंह और रौनक प्रताप सिंह के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। विजय कुमार उम्र 69 वर्ष ने आरोप लगाया है कि नौ सितंबर 2024 को शाम करीब पांच बजे वो अपने बीमार पुत्र के साथ बैठे थे। उनकी पत्नी बीमार पुत्र को खाना खिला रही थी। उसी वक्त आशीष कुमार तत्काल ट्रैफिक डीएसपी भागलपुर, कुन्दन सिंह, अनीता सिंह और अन्य लोग आए और घर में घुस गए। विजय कुमार और उनकी पत्नी को घेर लिया और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। धौंस दिखाते हुए पिस्टल के बल पर एक हजार रुपए के सादा स्टांप पर मारपीट करते हुए दस्खत करा लिए। बहुत बुरी तरह से सबको पिटा। हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग आए तो ये सभी वहां से फरार हो गए।
आपको बता दें कि इसकी सूचना मैंने नौ सितंबर को कदमकुंआ थाने को दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। दूसरे दिन भी दोपहर 12 बजे में अनीता कुमारी, अंशु कुमारी, कुंदन कुमार, रौनक कुमार, अभय प्रताप सिंह और कदमकुंआ थाने के तीन पुलिसकर्मी वर्दी में आए। एक के बैज पर अमित कुमार लिखा था। सभी ने दोबारा धमकाते हुए कहा कि अगर साधना कुमारी को तुमलोगों ने अपना घर नहीं लिखा तो तुमलोगों को बर्बाद कर दिया जाएगा। अमित कुमार पुलिस कर्मी जबरन थाने पर ले आए और वहां भी दबाव बनाया गया और जलील किया गया। बुजुर्ग व्यवहार न्यायालय के सेवानिवृत कर्मी हैं। अंदर से काफी डरे सहमे हैं। उधर, इस मामले में पूछे जाने पर कदमकुंआ के थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि कोर्ट कंप्लेन था। प्राथमिकी दर्ज की गई है। छानबीन चल रही है।
यह भी पढ़े : Operation Muskaan : भोजपुर SP श्री राज ने चोरी हुई 96 मोबाइल धारकों को सौंपा
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट