Fraud : महिला के खाते से निकाल लिये तीन लाख रुपये, प्राथमिकी दर्ज

रांची: मधुकम निवासी महिला शिव देवी ने तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी को लेकर लोकेश कुमार और गौरव सोनी के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

महिला ने पुलिस को बताया कि वह कचहरी चौक के पास नर्सरी में पौधा बेचने का काम करती है, उसने 14 जुलाई 2023 को हरमू स्थित एक शोरूम से 60 हजार रुपये डाउन पेमेंट कर एक बाइक ली थी.

इसके बाद शोरूम कम लोकेश कुमार के ए मांगने पर फाइनेंस के बदले 16 जुलाई को दो चेक दिया. बाद में महिला को बैंक से पता चला कि उसके एकाउंट से दो अगस्त 2023 को चैक के जरिये तीन लाख रुपये की निकासी हुई है.

इस संबंध में बैंक से और पता करने पर महिला को जानकारी मिली कि उक्त रकम की निकासी गौरव सोनी नामक व्यक्ति ने की है. इसके बाद महिला ने शोरूम जाकर मामले में पता करने का प्रयास किया, लेकिन उसे कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं हुआ.

Share with family and friends: