Highlights
जहानाबाद: गर्मी के दस्तक के साथ ही अब अगलगी की घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है। JEHANABAD के रतनी प्रखंड के रकसिया गांव में शनिवार की दोपहर में खेत में लगी गेंहू की फसल में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण करीब 20 हजार रूपये से अधिक का फसल जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि खेत के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण तार अचानक टूट कर गिर गया जिसके कारण खेत में आग लग गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए और घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन आग इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस घटना में रकसिया गांव के किसान हरी लाल यादव के 12 कठ्ठे का फसल का नुकसान हो गया।
यह भी पढ़ें- क्या अखिलेश सिंह के बयान के बाद पप्पू छोड़ देंगे PURNEA सीट? जानें क्या कहा…
गौरतलब हो कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, और गर्मी की शुरुआत होते हैं लगातार आगलगी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। 2 दिन पूर्व भी घोसी थाना क्षेत्र के बैरामसराय में खेत में लगे फसल में आग लगने से हजारो रुपए का नुकसान हो गया था।
JEHANABAD से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos