बेरमो : गोमिया रेलवे स्टेशन में कोयला लदी मालगाड़ी में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. हालांकि रेल प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली फ़ौरन फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की गयी. स्टेशन मास्टर संतोष कुमार ने बताया कि कोयला लदी मालगाड़ी कल सुबह 6 बजे गोमिया स्टेशन पहुंची थी. इस मालगाड़ी को खलारी से कोयला लेकर आद्रा मंडल के पीबीजेटी जाना था, लेकिन किसी कारणवश कल दोपहर 12 बजे मालगाड़ी को स्टेबल कर लाइन नंबर एक में खड़ी कर दिया गया.
आज सुबह एकाएक मालगाड़ी के एक वेगन में धुआं निकलता दिखाई दिया, जांच करने पर दिखा की कोयले में आग लग गयी है. इसकी सुचना मिलते ही पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गयी. आग लगने के बाद ओएचई (ओवर हेड इक्यूपमेंट) का पॉवर कटवाकर आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस घटना ने सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
रिपोर्ट : मनोज कुमार