पटना: राजधानी पटना में स्थित एक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया और आसपास के 5 अन्य फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी की घटना के बाद फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया वहीं फ्लैट में मौजूद लोगों को बाहर निकाला। घटना बहादुरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति श्याम मंदिर रोड स्थित श्री सिद्धनाथ अपार्टमेंट की है जहां अचानक सोमवार की दोपहर एक फ्लैट से धुआं निकलने लगा।
यह भी पढ़ें – बिहार के संतुलित विकास से ही देश का विकास संभव, MIT कॉलेज में एकदिवसीय…
धुंआ देख पहले लोगों ने खुद से पानी डाल कर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब नाकाम रहे तो मामले की सूचना दमकल को दी। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान अपार्टमेंट में फंसे लोगों को भी दमकलकर्मियो ने निकाला। अगलगी में लाखों रूपये की संपत्ति की क्षति का आकलन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट तक जाने का रास्ता काफी संकरी है जिसकी वजह से दमकल की बड़ी गाडियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। बाद में दमकल की छोटी गाड़ियों को बुलाया गया और फिर आग पर काबू पाया गया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- ‘वृक्ष लगाएं, पर्यावरण बचाएं’ नारे के साथ छात्रों ने लिया संकल्प, लगायेंगे एक पेड़…
पटना से उमेश चौबे की रिपोर्ट