जमशेदपुर। मानगो के उलीडीह थाना अन्तर्गत एन एच 33 पर स्थित एक टायर दुकान बीती रात अचानक आग लग गई. यह आग विकराल रुप ले लिया. वही आग लगने से आस पास के इलाको में अफऱा -तफरी का माहौल उत्पन्न हो गय. वही आग पर काबू पाने के लिए झारखंड अग्निशामक के साथ टाटा स्टील और टाटा मोटर्स की कई दमकल घटना स्थल पहुंच कर आग पर पाने की कोशिश कर रही हैं. वैसे सुबह तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका हैं।इस आगजनी में लाखों रुपए की टायर जल कर खाक होने की संभावना है. हाांलाकि इस आग मे कितना नुकसान हुआ आग पर काबू पाए जानें के बाद ही पता चलेगा.
जमशेदपुर पूर्वी को बड़ी सौगात, 36 योजनाओं का शिलान्यास
फिलहाल आशंका व्यक्त की जा रही है. शार्ट सर्किट से आग लगी होगी.