अग्नि सुरक्षा सप्ताह : ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के तहत अग्निशमन विभाग की टीम ने किया मैराथन- देश भर के साथ
मुजफ्फरपुर जिले में आज अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान ‘फिट इंडिया मूवमेंट’
कार्यक्रम के तहत अग्निशमन विभाग की टीम ने मैराथन किया.
इस दौरान समाज को फिट रहने का संदेश दिया गया.
कार्यक्रम के कई लोगों को सम्मानित किया गया.
मुजफ्फरपुर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन कार्यालय मुजफ्फरपुर से मैराथन का आयोजन किया गया है. और इस कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने अग्निशमन कार्यालय से चंदवारा होते हुये बांध के रास्ते सिकंदरपुर ओपी से सिकंदरपुर चौक, टावर गोला रोड और बनारस बैंक चौक होते हुये अग्निशमन कार्यालय पहुंच मैराथन कार्यक्रम का समापन किया है.
इस कार्यक्रम के दौरान में ही अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज अग्निशमन सेवा सप्ताह 2022 के तहत अग्निशमन मुजफ्फरपुर के द्वारा ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ कार्यक्रम के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी के साथ कर्मी गृह रक्षा वाहिनी के गृहरक्षक के स्थानीय लोगों ने भाग लिया. इस मैराथन में प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर रहने वाले को सम्मानित किया गया. इस दौड़ का मुख्य आकर्षक 59 वर्षीय गृहरक्षक महेंद्र यादव रहे जिन्होंने 10वें स्थान पर अपना रेस पूरा किया. सभी विजेता और उपविजेता को जिला अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.
रिपोर्ट: विशाल कुमार