सड़क दुर्घटना में घायल FIREFIGHTER की मौत, शव गांव पहुंचते ही मचा कोहराम

FIREFIGHTER

कैमूर: अग्निशमन कर्मी देवेंद्र पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद रविवार की सुबह उनका शव पैतृक गांव सोनहन थाना क्षेत्र के सेमरा गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। पिता राजनाथ पासवान व अन्य परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल था। सभी की आंखें नम थीं। अंतिम दर्शन करने के लिए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता व नेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

घटना के बारे में लोगों ने बताया कि शनिवार को मृतक अग्निशमन कर्मी देवेंद्र पासवान अपने साथियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में ड्यूटी के तहत सुअरा हवाई अड्डा गए हुए थे वहां से डेहरी लौटने के क्रम में डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोयला डिपो स्थित बाबा धर्म कांटा के समीप अचानक दमकल खराब हो गई। जिसको बनाने का कार्य विभाग के कर्मी कर रहे थे उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने दमकल में टक्कर मार दी जिससे दमकल ठीक करने में लगे 6 कर्मी घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज हेतु शंकर अस्पताल ट्रामा एवं डायलिसिस सेंटर पहुंचाया गया। देवेंद्र पासवान की गंभीर स्थिति को देख उचित इलाज हेतु नारायण मेडिकल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई। बता दें कि इस घटना में मृतक देवेंद्र के अलावे पांच अन्य भी जख्मी हुए हैं जिनकी पहचान मधुबनी की चंचल कुमारी, सुनील कुमार सफी, भागलपुर के गौतम कुमार, सारण के कृष्णा पंडित एवं जहानाबाद के विमल कुमार के रूप में की गई। बताया जाता है कि सभी अग्निक के पद पर रोहतास में कार्यरत हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

SOCIAL MEDIA के जरिए लालू ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, सच का बाप भी आ जाए तो मोदी जी सच नहीं उगलवा सकता है..

कैमूर से विवेक कुमार सिन्हा की रिपोर्ट

FIREFIGHTER FIREFIGHTER FIREFIGHTER

FIREFIGHTER

Share with family and friends: