दरभंगा बस स्टैंड में फायरिंग के आरोपी अब तक नहीं हो सके गिरफ्तार, पुलिस ने उठाया सख्त कदम…

दरभंगा: बीते 9 जुलाई को दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र में फायरिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। फायरिंग मामले के सभी आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं जिसके बाद पुलिस ने अब उनके घर पर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया है। मामले में कमतौल के डीएसपी एस के सुमन ने कहा कि बीते 9 जुलाई को कुछ लोगों ने केवटी थाना क्षेत्र के भेड़याही गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। घटना के बाद पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने 5 नामजद समेत 16 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।

पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि अब कोर्ट के आदेश के आलोक में 5 मुख्य आरोपी श्रवण यादव, मनीष यादव, सुनील यादव, बिल्ला, राहुल यादव के घर इश्तेहार चिपका कर आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया है। अगर ये लोग निर्धारित समय सीमा के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो फिर इनके घर की कुर्की की जाएगी।

यह भी पढ़ें – सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, सवार लोगों…

वहीं मामले में पीड़ित नजरे आलम ने बताया कि बीते 4 जुलाई को दरभंगा बस स्टैंड का टेंडर अमर साहू को मिला जिसमें मेरा भाई शमशे आलम समेत कुल 5 लोग पार्टनर हैं। टेंडर मिलने के तीन दिन बाद बदमाशों ने बस स्टैंड के गेट पर फायरिंग की थी जिसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। फिर 9 जुलाई को उन लोगों ने मेरे घर पर गोलीबारी की। गोलीबारी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसमें श्रवण यादव, मनीष यादव, सुनील यादव, बिल्ला, राहुल यादव समेत अन्य 16 बदमाश शामिल थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   अंतरविद्यालय तैराकी प्रतियोगिता में इस स्कूल के छात्रों ने मारी बाजी

दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img