नवादा: नवादा में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के मूसन बीघा गांव की है। घायल युवक की पहचान सुनील यादव के पुत्र पियूष कुमार के रूप में की गई।
मामले में घायल के बड़े भाई कौशल कुमार ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी पप्पू यादव ने जानलेवा किया है। उन्होंने बताया कि उसने पहले भी उनकी बहन को गोली मारी थी जिसका मामला भी कोर्ट में चल रहा है एक बार फिर उसने सरस्वती पूजा विसर्जन की आड़ में भीड़ का फायदा उठा कर जानलेवा हमला किया है।
हालांकि गनीमत रही कि गोली सर को छुते हुए निकल गई जिससे उसकी जान बच गई। फ़िलहाल घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- बेगूसराय के Top 10 में शामिल कुख्यात को STF ने दबोचा
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Nawada Nawada
Nawada
Highlights