Desk:-फिल्म धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी का किरदार निभाने वाले दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को रिलीज हुए एक साल हो गए.इन्ही दिनों इनकी आखरी फिल्म दिल बेचारा पर्दे पर आई थी। इस मौके पर फिल्म के सदस्यों ने सुशांत को नम आँखों से याद किया और फिल्म की वर्षगांठ मनाई. फिल्मकार मुकेश छाबड़ा और अभिनेत्री संजना सांघी ने शनिवार को अपनी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की पहली वर्षगांठ मनाई और कहा कि उनकी टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में मिलीजुली भावनाएं व्यक्त की.
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद यह फिल्म ‘दिल बेचारा’ डिज्नी-हॉटस्टार ऑनलाइन मंच पर रिलीज हुई थी. राजपूत और छाबड़ा करीबी मित्र थे तथा ‘दिल बेचारा’, निर्देशक के तौर पर छाबड़ा की पहली फिल्म थी। छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मिलीजुली भावनाएं हैं. सुशांत को याद कर रहे हैं.”
‘दिल बेचारा’ की अभिनेत्री संजना सांघी ने सुशांत सिंह के साथ वाला फोटो अपलोड कर लिखकर साझा की और कहा कि अपनी फिल्म में कीजी बसु का मुख्य किरदार निभाना जीवन बदलने जैसा अनुभव था.
संजना सांघी ने सुशांत सिंह राजपूत को टैग किया और लिखा, ‘आपको याद कर रहे हैं.’ दिल बेचारा में सास्वत चटर्जी, स्वस्तिक मुखर्जी और साहिल वैद ने भी काम किया था और इसमें सैफ अली खान विशेष भूमिका में थे.