एमजीएम स्कूल के प्रिंसिपल ने मिलने से किया इनकार
स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड ने की बदसलूकी
बोकारो : पहले पूरे साल का फीस जमा करें तभी आपको टीसी मिलेगा। अभिभावकों ने एमजीएम स्कूल प्रबंधक पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एमजीएम स्कूल के प्रिंसिपल भी मिलने से इनकार कर दिया है।
Highlights
सेक्टर 4/F स्थित एमजीएम विद्यालय में अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के ऊपर अपने बच्चे का टीसी मांगने पर पूरे साल का फीस जमा करने का दबाव देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बच्चे का प्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। दूसरे स्कूल में बच्चों का एडमिशन करा दिया है लेकिन स्कूल वाले टीसी की मांग कर रहे हैं।
जब हमने एमजीएम स्कूल से टीसी की मांग की तो स्कूल प्रबंधक ने कहा कि पहले पूरे साल का फीस जमा करें तभी आपको टीसी दिया जायेगा। इस बाबत जब अभिभावक प्रिंसिपल से मिलना भी चाहा लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया।
अभिभावकों ने कहा कि मिलने के लिए घंटों वेट करना पड़ता है, लेकिन प्रिंसिपल से मिलने नहीं दिया जा रहा है। शुक्रवार को इसको लेकर अभिभावक तथा एमजीएम स्कूल के कर्मचारियों तथा वहां के सिक्योरिटी गार्ड के साथ काफी देर तक बहस भी हुई। मगर अभिभावकों को प्रिंसिपल से मिलने नहीं दिया गया।
रिपोर्ट : चुमन