गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झरियागादी में युवाओं ने शनिवार को गौ तस्करी करने वाले लोगों को धर दबोचा है. लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से इन लोगों के द्वारा लगातार आसपास इलाकों के गाय को चोरी कर कसाई के यहां भेज दिया जाता था.इन लोगों की मदद से कसाई खाना में धड़ल्ले से गौ तस्करी का काम चल रहा था.
मुखिया साठू ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी झरियागादी निवासी है.श्याम यादव नामक के घर आरोपी गाय को लेकर जा रहा था इसी क्रम में झरिया गादी के राहुल यादव अजय यादव गोलू यादव के अलावा डब्लू यादव रिक्की यादव, समेत पांच लोगों पर गाय तस्करी करने का आरोप लगा है,ग्रामीणों के द्वारा पकड़ा गया,जिसके बाद मामले की जानकारी मुफ्फसिल थाना को दी गई.
मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार करने से मना कर दी.जिसके बाद ग्रामीणों के दबाव के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाया गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया कि कानून के तहत सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.