नारायणपुर बाजार के किराना दुकान में लूट, दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

जामताड़ा : नारायणपुर थाना मुख्यालय के बावन बीघा में जयमंगल यादव की किराना दुकान में दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट के बाद पांचों बदमाश मौके से फ़रार हो गए. घटना रविवार देर शाम 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक पर सवार लगभग 5 की संख्या में आए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से भाग निकले. बदमाशों ने इस दौरान हवाई फायरिंग एवं विस्फोटक भी किए. घटना के वक्त घर की एक महिला दुकान में बैठी थी. इसी दौरान अचानक बदमाश दुकान में आ धमके और लूट की घटना को अंजाम देकर फ़रार हो गए.

किराना दुकान के संचालक जयमंगल यादव के अनुसार बदमाशों ने दुकान से लगभग 15 से 20 हज़ार नक़दी लूट लिए. लूट के बाद पांचों अपराधी बाइक पर सवार होकर भागाबांध की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह और थाना प्रभारी अभय कुमार दलबल समेत घटनास्थल पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई है.

रिपोर्ट : निशिकान्त मिस्त्री

पटना में दिनदहाड़े 5.50 लाख की लूट, सीमा विवाद में उलझी रही दो थानों की पुलिस, उधर अपराधी फरार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =