Friday, August 29, 2025

Related Posts

एचईसी की पांच यूनियनों ने प्रबंधन से की वार्ता, कहा- होली से पहले दें बकाया वेतन

रांची:  एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति में मुख्यालय से बाहर के आंदोलन से अलग हुई पांचों यूनियन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को एचईसी प्रबंधन से मुलाकात कर मजदूरों की समस्याओं का जल्द समाधान करने की बात रखी।

विमल महली ने बताया कि एचईसी के निदेशक उत्पादन से मिलकर सप्लाई कर्मियों के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द करने का दबाव बनाया गया है। प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि तीनों प्लांट और एडीएम बिल्डिंग खुल गई है।

टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि निदेशक कार्मिक के साथ बैठक कर होली से पहले कामगारों को बकाया वेतन देने के लिए दबाव बनाया है। प्रबंधन की ओर से आश्वासन मिला है कि होली से पहले वेतन देने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रबंधन से वार्ता करनेवाली यूनियनों में एचईसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन, हटिया मजदूर लोकमंच, हटिया कामगार यूनियन (एटक), जनता मजदूर यूनियन और एचईसी श्रमिक संघ शामिल हैं। वार्ता के दौरान मुख्य रूप से प्रकाश सिंह, शनि सिंह, विमल महली, एसजे मुखर्जी, एमपी रामचंद्रन, केपी साहू, चिराग बारला, तरुण कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe