रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर औरंगाबाद में हाई अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च

औरंगाबाद. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस कार्यक्रम को लेकर अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं इसको लेकर औरंगाबाद में भी फ्लैग मार्च निकाला गया है। साथ ही जिले को हाई अलर्ट किया गया है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर होने वाले शोभा यात्रा का रूट सत्यापन किया गया है, जिसको लेकर हर थाना में शांति समिति की बैठक की गयी। इसका मकसद आम लोगों में सुरक्षा की भावना कायम करना। कई इलाकों में पुलिस फ्लैग मार्च भी किया है। फ्लैग मार्च में औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम और जिलाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री भी शामिल रहे।

वहीं ओबरा दाउदनगर में एडीपीओ ऋषि कुमार ने कई थाने में शांति समिति की बैठक कर लोगों को आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने का आग्रह किया है। वहीं निकलने वाली शोभा यात्रा का रुट भी निर्धारित किया गया। सभी चिन्हित स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Share with family and friends: