पटना: पटना एयरपोर्ट वैसे तो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है लेकिन यहां से एक भी विमान विदेश नहीं जाती है। लेकिन अब जल्दी ही पटना से सीधे विदेश की फ्लाइट लेकर यात्री रवाना हो सकते हैं। इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है। पटना से विदेश के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा रही है साथ ही इमिग्रेशन काउंटरों को भी क्रियाशील करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। पटना एयरपोर्ट से विदेश के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक कर्मियों और अधिकारियों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
अगले वर्ष शुरू होगी विदेश सेवा
पटना एयरपोर्ट से अगले वर्ष मार्च में काठमांडू, म्यांमार और सिंगापूर के लिए विमान सेवा शुरू की जा सकती है। विदेश के लिए उड़ान शुरू होने के बाद राज्य के लोगों को विदेश जाने में सहूलियत मिलेंगे तथा उनके समय और पैसे की बचत होगी। धीरे धीरे अन्य देशों के लिए भी विमान सेवा शुरू की जा सकती है। अभी बिहार के लोगों को किसी दूसरे देश जाने के लिए दिल्ली या कोलकाता समेत देश के दूसरे एयरपोर्ट जाना पड़ता है।
कार्गो सेवाएं भी होंगी शुरू
अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा के साथ ही पटना एयरपोर्ट से विदेशों में कार्गो सप्लाई के लिए भी मॉडल विकसित करने की तैयारी की जा रही है ताकि बिहार के व्यापारियों को अपना उत्पाद विदेशी बाजारों में पहुंचाने में सहूलियत हो सके।
ठंड के समय घटेगी विमान की संख्या
हालाँकि पटना एयरपोर्ट पर ठंड के समय में विमान की संख्या में कमी लाई जाएगी जो कि फिर गर्मी के समय में बढ़ा दी जाएगी। अभी के समय में पटना एयरपोर्ट से स्पीकेजेट, फ्लाईबिग, विस्तार, एयर इंडिया और इंडिगो के विमान संचालित किये जाते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Tejashwi ‘फेलस्वी’ और टोंटी चोर तो लालू….’, पटना सड़कों पर लगे पोस्टर से बढ़ेगा सियासी तापमान
Patna Airport Patna Airport Patna Airport Patna Airport Patna Airport
Patna Airport