Bokaro : बोकारो के सेक्टर वन स्थित सिटी पार्क के पास उस समय सनसनी मच गई जब तालाब से एक ब्यक्ति का तैरता हुआ शव बरामद किया गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला। मृतक की पहचान अजय गांधी आर्य के रूप में हुई है जो सेक्टर थर्ड का निवासी है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : SSP ने दिखाई यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी, शहरवासियों से की यह अपील…
Bokaro : हत्या है या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
घटना सिटी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि यह हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी तफ्तीश में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में व्यक्ति का तैरता हुआ शव देखा। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
ये भी पढ़ें- जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामला: एसआईटी को मिले अहम साक्ष्य, हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर लगाई रोक
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तलाब से निकालकर सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच चुके हैं। घटना कैसे घटी इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट—
Highlights