पटना : माघ मेले का तीसरा और सबसे बड़ा स्नान पर्व मौनी अमावस्या आज है। इसके लिए भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज संगम में जुटे। ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे से मौनी अमावस्या का स्नान शुरू हुआ। प्रशासन ने मौनी अमावस्या में तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है। स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब शनिवार से ही उमड़ पड़ा था। मौनी अमावस्या के स्नान पर्व को लेकर मेला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबा स्नान घाट तैयार किया गया है। बता दें कि राजधानी पटना के गंगा घाट पर भी सुबह से ही श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं।
देर रात से जारी है स्नान, सुबह चार बजे तक 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
मौनी अमावस्या पर संगम नगरी प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ रही है। रात 12 बजे के बाद से श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए संगम की तरफ बढ़ रहे थे। संगम नोज पर तैनात प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार ने बताया कि देर रात 12 बजे से संगम नोज पर मौनी अमावस्या का स्नान जारी है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारी यहां तैनात हैं, ताकि की व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने बताया कि सुबह चार बजे तक 50 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। अब ये संख्या और बढ़ गई होगी, मेला प्रशासन इस बारे में आंकड़ा जारी करेगा।

मौनी अमावस्या पर स्नान को पहुंचे श्रद्धालुओं का CM योगी ने किया अभिनंदन
कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद मौनी अमावस्या के मौके पर त्रिवेणी में स्नान के लिए सुबह से ही लाखों श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं। इस मौके पर संगम पहुंचे श्रद्धालुओं का सीएम योगी ने अभिनंदन किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आस्था के महापर्व मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर पवित्र संगम स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य अखाड़ों, धर्माचार्यों, संतगणों, साधकों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का आत्मीय अभिनंदन। सीएम ने आगे लिखा कि मोक्षदायिनी मां गंगा और भगवान सूर्य की कृपा से सभी की मनोक्षणाएं पूर्ण हों, जीवन में नई ऊर्जा, नया उत्साह और नया संकल्प जगे, यही प्रार्थना है, हर हर गंगे!

Highlights

