आरा : गंगा व सोन नदी के जलस्तर में लगातार तीन दिनों से वृद्धि होने से बड़हरा प्रखंड में सम्भावित बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। गंगा नदी का जलस्तर 52.00 मीटर पर पहुंच चुका है गंगा नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से मात्र 1.08 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। अनुमान लगया जा रहा है कि गुरुवार के शाम तक गंगा के जलस्तर में इसी तरह वृद्धि जारी रहा तो इसका जलस्तर खतरे का निशान के करीब पहुंच जाएगा। गंगा नदी के जलस्तर में जारी लगातार वॄद्धि को देख किसान अपनी खेत में लगी फसल को लेकर काफी चिंतीत नजर आ रहे।
वहीं बड़हरा प्रखण्ड में बाढ़ आने के बाद पशुओं के चारा का बहुत बड़ा समस्या उत्पन्न हो जाता है। बड़हरा में बाढ़ का पानी नेकनामटोला, बखोरापुर और लौहर आदि पंचायत के बधारों में फैल रहा है। जो वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है। वहीं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक गंगा व सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रहने की संभावना व्यक्त की है। विभाग के सहायक अभियंता शंम्भू कुमार ने बताया कि संभावित बाढ़ की खतरा को देख इसकी सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है। बड़हरा सहित भोजपुर जिला के सभी तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट