गया जी विमान सेवा पर कुहासे का असर, कंबोडिया से गया की फ्लाईट कोलकता डायवर्ट
गयाजी : जिले से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट कुहासे के कारण हुआ रद्द, कंबोडिया से आने वाली फ्लाइट को कोलकाता किया गया डायवर्ट, कुहासा का पड़ा खासा असर…
कुहासे का असर सड़ मार्ग से लेकर हवाई सेवा पर भी
गया जी में आज अचानक मौसम में करवट ली है और आज सुबह से ही दोपहर तक कुहासा देखने को मिल रहा है। जिसका असर सड़क मार्ग से लेकर हवाई मार्ग तक देखने को मिल रहा है। गया एयरपोर्ट पर आज दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट भी कैंसिल हो गई साथ ही कंबोडिया से गयाजी ऐयरपोर्ट आने वाली फ्लाइट को कुहासे के कारण कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया है।
इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाईट भी कैंसिल
बता दे कि कल भी दो फ्लाइट कैंसिल हुई थी वहीं आज भी इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट कैंसिल होने के कारण यात्रियों में भी काफी निराश हुई है। किसी यात्री को दिल्ली से विदेश जाना था जिसकी फ्लाइट कैंसिल हो जाने के काफी परेशानी हुई वही अन्य यात्रियों को भी फ्लाइट कैंसिल होने से काफी समस्या हुई।
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights


