Thursday, July 10, 2025

Related Posts

हजारीबाग में लगेगा फुटबॉल का महाकुंभ, 1500 टीम, 2250 खिलाड़ी, 250 रेफरी करेंगे 1475 मैच

हजारीबाग: हजारीबाग में 16 जुलाई से नमो फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू होगा. जो 75 दिनों तक चलेगा. 16 जुलाई को रामगढ़ के गोला और हजारीबाग के दाढ़ी पंचायत से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा. हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की निजी प्रयास से इस टूर्नामेंट का आयोजन 2016 से हो रहा है. इस बार 22 जगह पर मैच होगा. जिसके लिए हर एक प्रखंड में कमेटी बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी के सदस्य कमेटी के सदस्य होंगे. इस वर्ष 1500 टीम 22500 खिलाड़ी 250 रेफरी 1475 मैच का आयोजन करवाएंगे. मैच में सभी खिलाड़ियों को टी-शर्ट उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं विजेता को 25 हजार रुपए का पुरस्कार और फील्ड दिया जाएगा. उपविजेता को 15 हजार रुपए के साथ शिल्ड दिया जाएगा. इसके अलावा बेस्ट गोलकीपर ,सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ टीम को भी पुरस्कार दिया जाएगा.

हजारीबाग में लगेगा फुटबॉल का महाकुंभ, 1500 टीम, 2250 खिलाड़ी, 250 रेफरी करेंगे 1475 मैच
हजारीबाग में लगेगा फुटबॉल का महाकुंभ, 1500 टीम, 2250 खिलाड़ी, 250 रेफरी करेंगे 1475 मैच

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग फुटबॉल का गढ़ माना जाता था. समय बीतने के साथ-साथ फुटबॉल यहां से गायब होता चला गया. फिर से एक कोशिश की जा रही है कि इस खेल को हजारीबाग में जिंदा किया जा सके. हर वर्ष खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. 2016 में कटकमदाग से इस टूर्नामेंट का आगाज किया गया था. धीरे-धीरे अब पूरे लोकसभा क्षेत्र में अपना ख्याति बटोर रहा है. कुछ खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना पहचान बनाने को आतुर दिख रहे हैं.

इन्होंने बताया कि इस तरह का आयोजन का दो उद्देश्य है. पहला खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म दिया जाए और दूसरा नशा मुक्ति को लेकर एक बड़ा अभियान चलाया जाए. सांसद ने बताया कि प्रत्येक मैच के पहले लोगों को नशा से दूर रहने के लिए शपथ दिलाया जाएगा .साथ ही आयोजक कमेटी के सदस्य लोगों को नशा से दूर रहने के लिए भी अपील करेंगे.