गयाजी : गयाजी के बोधगया थाना क्षेत्र के अमवा गांव में सनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक इंच जमीन के लिए बड़े भाई मुकेश और उसकी पत्नी ने अपने छोटे भाई के कमरे में सोए अवस्था में खिड़की के सहारे पेट्रोल फेंक कर आग लगा देने का मामला सामने आया है। फिलहाल इस मामले में पति-पत्नी और एक बच्चा बुरी तरह से झुलस गया है। जिसे इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
दोनों भाई के बीच बटवारा हुआ था – पीड़ित घायल महिला नीलू कुमारी
दरअसल, बोधगया के अमवा गांव के रहने वाले शिक्षक राणा कुलेश्वर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर में सो रहे थे। तभी 2:30 बजे रात में उसके भाई मुकेश कुमार और उसके पत्नी ने खिड़की के सहारे पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दिया। अगलगी की घटना में पति-पत्नी और बच्चा झूलास गया है। पीड़ित घायल महिला नीलू कुमारी ने बताया कि दोनों भाई के बीच बटवारा हुआ था।

पीड़ित परिवार ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की
भसुर का कहना था कि एक इंच जमीन तुम्हारे में ज्यादा चल गया है। इसी को विवाद को लेकर हमेशा घर में विवाद होता आ रहा था। पहले भी मारपीट की घटना हुई है। जबकि मेरे ससुर और सास मेरे साथ ही रहते हैं। उनके साथ भी मारपीट करते हैं। बेटी देर रात घर में सोए हुई थी। तभी 2:30 बजे रात में पेट्रोल छोड़क कर जान मारने की कोशिश की गई। हल्ला होने के पास आसपास के लोग पहुंचे और हम लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल ले गए। पीड़ित महिला ने बताया कि ऐसे लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करें।
यह भी पढ़े : रहस्यमयी आग से दहशत में घर वाले, सड़क पर रात काटने को मजबूर, रोटी नहीं मिलने पर बुजुर्ग ने दिया श्राप …
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

