पहली बार झारखंड की किसी आईएएस अधिकारी की हुई गिरफ्तारी

पूजा सिंघल को आज रिमांड पर लेकर ईडी करेगी पूछताछ

रांची : पहली बार झारखंड की किसी आईएएस अधिकारी की हुई गिरफ्तारी- ईडी ने

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में बुधवार की देर शाम में गिरफ्तार कर लिया.

ईडी द्वारा गिरफ्तार की जानेवाली वह झारखंड की पहली आईएएस अधिकारी हैं.

गिरफ्तारी की वजह उनके द्वारा आईसीआईसीआई के खाते में

जमा नकद करीब एक करोड़ रुपए की राशि का हिसाब देने में असमर्थ होना है.

गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी के विशेष जज पीके शर्मा के समक्ष पेश किया गया.

ईडी ने 12 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड दी.

इसके बाद पूजा सिंघल को केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया गया.

इस बीच मनरेगा घोटाले में ईडी की कार्रवाई के मद्देनजर केंद्र ने मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी है.

सीएम सुमन कुमार से पूछताछ के दौरान मिली सूचना पर

ईडी ने कोलकाता में भी बिल्डर के ठिकानों पर छापा मारा.

बैंक खातों की जांच में खुलासा

खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले की जांच के दौरान ईडी ने

विभिन्न बैंकों से पूजा सिंघल के बैंक खातों और उसमें जमा राशि का ब्योरा मांगा था.

बैंकों से मिली जानकारी के विश्लेषण के बाद ईडी ने यह पाया कि उनके आईसीआईसीआई बैंक के खाते में एक करोड़ रुपए नकद जमा हुए थे. इस जमा राशि में उन्होंने 80.48 लाख की लागत पर 13 बीमा पॉलिसी खरीदी थी. इसके बाद सीए सुमन कुमार व उससे संबंधित खातों में पैसा ट्रांसफल किया. उन्होंने 26 मई 2015 को सुमन कुमार के खाते में 3.96 लाख रुपए ट्रांसफर किये.

ईडी ने की लंबी पूछताछ

सुमन और उसके पिता की साझेदारी वाली कंपनी संतोष क्रशर मेटल के खाते में 6.39 लाख और राधेश्याम एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड के खाते में 6.22 लाख रुपए ट्रांसफर किये. ईडी ने 10 मई को पूछताछ के दौरान उनसे उनके बैंक खातों में जमा नकद राशि से संबंधित सवाल पूछे थे. साथ ही उनके खातों में नकद राशि जमा करनेवालों का ब्योरा मांगा था. 10 मई को पूजा सिंघल ने तत्काल इसका ब्योरा देने में असमर्थता जतायी थी. उन्हें इसी मुद्दे पर अपना पक्ष पेश करने के लिए 11 मई का समय दिया गया था. 11 मई को करीब 10ः30 बजे वह ईडी कार्यालय में हाजिर हुईं. उनसे लंबी पूछताछ की गयी. हालांकि वह बैंक खाते में जमा नकद राशि का ब्योरा देने में असमर्थ रहीं. फिर इडी ने उन्हें करीब 5ः30 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार के बाद पूजा सिंघल का बढ़ा ब्लड प्रेशर

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल का ब्लड प्रेशर बुधवार को 140/100 दर्ज किया गया. चिकित्सकों के मुताबिक यह असामान्य स्तर है. बुधवार को पूजा सिंघल को गिरफ्तार करने से पहले मेडिकल टीम ने ईडी कार्यालय जाकर गिरफ्तारी प्रक्रिया के तहत मेडिकल जांच की. गिरफ्तारी के पहले शाम चार बजे ईडी अधिकारियों ने सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार को कॉल कर मेडिकल टीम की मांग रखी.

जांच प्रक्रिया में बार-बार रुकावट

उन्होंने कहा कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं. ज्यादा सख्ती से पूछताछ करने पर वह कभी धड़कन बढ़ने, बेचैनी और चक्कर आने की बात कहकर जांच प्रक्रिया में बार-बार रुकावट पैदा कर रही हैं. ऐसे में एक सप्ताह के लिए चिकित्सा पदाधिकारी को ईडी ऑफिस में ही प्रतिनियुक्त कर दें. इस आग्रह के बाद डॉ. मयूख के नेतृत्व में एक टीम को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी कार्यालय भेजा गया.

पीएम मोदी का लाभार्थियों के साथ संवाद

आईएएस पूजा सिंघल निलंबित

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 11 =