Sunday, September 7, 2025

Related Posts

रांची में पहली बार हुआ एयर शो, सूर्य किरण टीम के करतबों ने मोहा दिल, डीसी ने बताया क्या रहा खास

रांची:  शनिवार को इतिहास रचते हुए पहली बार भारतीय वायुसेना के एयर शो का आयोजन हुआ। नामकुम स्थित मिलिट्री ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध एरोबैटिक टीम ‘सूर्य किरण’ ने जबर्दस्त हवाई करतब दिखाकर लोगों को रोमांचित कर दिया। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे और लोगों में गज़ब का उत्साह देखने को मिला।

रांची डीसी मंजूनाथ भजन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यह आयोजन झारखंड के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चे, शहरवासी और अन्य जिलों से आए लोग इस कार्यक्रम के गवाह बने। उन्होंने बताया कि वायुसेना के करतब न सिर्फ अद्भुत थे, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और डिफेंस के प्रति रुझान जगाने वाले भी रहे।

डीसी ने खासतौर पर ‘हार्ट शेप फॉर्मेशन’ को सबसे पसंदीदा करतब बताया और कहा कि यह दृश्य सभी के दिल को छू गया। इसके अलावा अन्य वर्टिकल और डाउनवर्ड स्टंट्स भी आकर्षण का केंद्र रहे।

उन्होंने बताया कि रविवार को भी शो का आयोजन इसी तरह होगा और लोगों से अनुरोध किया कि समय से पहुंचें, ट्रैफिक पुलिस की गाइडलाइंस का पालन करें और खाने-पीने की वस्तुएं लेकर न आएं।
कार्यक्रम की भव्यता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद एयरफोर्स के चीफ भी इसमें उपस्थित रहे और प्रदर्शन को सराहा।


138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe