Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

मानसून का संदेश लेकर सात समुंदर पार से पहुंचे विदेशी मेहमान…….

पाकुड़: मानसून आने के साथ ही सात समुंदर पार कर एशियन ओपन बिल स्टार्क पक्षियों का झुंड पाकुड़ के हिरणपुर थाना परिसर पहुंच चुका हैं. हिरणपुर थाना परिसर स्थित पेड़ के ऊपर सफेद चादर से ढकी नजर आती है.

ऐसा दृश्य यहां पर सात समुंदर पार से पहुंचने वाले पक्षियों की वजह से देखने को मिलता है. पेड़ के ऊपर सैकड़ों की संख्या में एशियन ओपन बिल स्टार्क पक्षियों के पहुंचने से न केवल यहां की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं बल्कि विदेशी मेहमान थाना परिसर में आकर्षण का केंद्र बना दिया है.

बताया जाता है कि विदेशों में जब बर्फबारी शुरू होती है और सब कुछ बर्फ से ढकने लगता है तब प्रजनन एवं मौसम का आनंद लेने वहां के स्थानीय पक्षी मानसून के भारत पहुंचने से पहले ही यहां आते है और जाड़े की दस्तक के बाद ही अपने घर वापस लौटते हैं.

कहते है परिंदे किसी सरहद के मोहताज नहीं होते उन्हें तो बस उड़ान भरनी होती है. यह आजाद पंछी कहीं भी किसी भी मुल्क में अपना आशियाना बना लेते हैं. यहीं कारण है हजारों मील की उड़ान भरकर सात समुंदर पार कर यह पक्षी हिरणपुर थाना परिसर में अपना आशियाना बना लिया है.