बिहार बिजनेस कनेक्ट मीट-2023 : मुजफ्फरपुर में जुटे 13 देशों के विदेशी निवेशक

मुजफ्फरपुर : बिहार बिजनेस कनेक्ट मीट-2023 में शामिल होने आने वाले 13 देशों के विदेशी निवेशक बुधवार की शाम मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र में चल रहे टेक्सटाइल क्लस्टर और बैग क्लस्टर में पहुंचे। बैग क्लस्टर और टेक्सटाइल क्लस्टर का भ्रमण के दरम्यान विदेशी निवेशक बैग क्लस्टर में जीविका दीदियों और अन्य उद्यमी से रू-ब-रू होकर निवेश और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उद्योग विभाग के उद्योग विभाग के निदेशक, बियाडा और जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी मौजूद रहें।

बियाडा उद्योग विभाग के उप महाप्रबंधक रवि रंजन प्रसाद ने बताया कि 13 देशों के 60 निवेशकों ने के बिजनेस मीट और टूर में शामिल हुए। दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट मीट में 13 देशों के दूतावास प्रतिनिधि, बिजनेस प्रतिनिधि और कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल रहे। इस बिजनेस मीट में ताइवान, दुबई, बाग्लादेश, नेपाल और जपान के अलावा यूएसए, उजबेकिस्तान, जर्मनी, सउदी अरब, रूस, वियतनाम, नीदरलैंद, हंगरी, मलेशिया, मॉरिशस और मोगादिसु के प्रतिनिधि शामिल हुए।

इसमें एक्सेंचर, ब्रिटानिया, गोदरेज, पतंजलि, फॉक्सकॉन, एएमडी, लूलू ग्रुप. अडानी, रेमंड के अलावा कई देशी और विदेशी कम्पनी के प्रतिनिधि शामिल रहे।बिहार बिजनेस कनेक्ट मीट में मुजफ्फरपुर पहुंचे इन्वेस्टरों ने बिहार में व्यवसाय में अपार संभावनाएं जताएं। उन्होंने कहा कि महानगरों में बिहार के ही मजदूर रहते हैं अगर उन्हें अपने घर में ही रोजगार मिलेगा तो वह दोगुनी मेहनत से काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस दर पर बिहार सरकार उन्हें सेड उपलब्ध करा रही है उस दर में पूरे भारत में कहीं भी सेड उपलब्ध नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर किये जा रहे कार्यों पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि काफी कुछ हुआ है काफी कुछ होना बाकी है।

संतोष कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: