कोडरमा में वन विभाग ने अवैध रूप से संचालित आरा मिल का किया खुलासा

कोडरमा

कोडरमा. कुशाहना गांव में अवैध रूप से संचालित आरा मिल का वन विभाग ने भंडाफोड़ किया है। इसको लेकर छापेमारी करते हुए वन विभाग की टीम ने कुशाहना गांव में संचालित आरा मिल की मशीन और भारी मात्रा में कीमती लकड़ी बरामद की है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन वन विभाग की टीम संचालक का पता लगाने में जुटी है।

कोडरमा में अवैध रूप से संचालित आरा मिल का खुलासा

जिस जगह कुशाहना गांव में आरा मिल का संचालन किया जा रहा था, वह जंगलों से घिरा था। इसके अलावा इसी स्थान पर पहले भी वन विभाग की टीम ने आरा मिल संचालन को ध्वस्त करते हुए कार्रवाई की थी, लेकिन एक बार फिर उसी स्थान पर आरा मिल संचालित कर जंगल की लकड़ियों की कटाई और चिराई की जाती थी।

अमित कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: