गयाजी : गयाजी जिले के बाराचट्टी थाना इलाके के भलुआ क्षेत्र में अवैध बालू खनन रोकने पहुंचे वन विभाग के रेंजर अरविंद कुमार पर बालू माफिया ने हमला कर दिया। पत्थरबाजी में वह घायल हो गए। पत्थरबाजी में उनके सिर में चोट आई है। वहीं पुलिस बालू माफिया को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज करने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
गस्ती के दौरान रेंजर और उनकी टीम को बालू लदी एक ट्रैक्टर जंगल में मिला
बताया जाता है कि सुबह करीब पांच बजे गस्ती के दौरान रेंजर और उनकी टीम को बालू लदी एक ट्रैक्टर जंगल में मिला। जब ट्रैक्टर को रोकर पूछताछ की जा रही थी। तभी एक दर्जन से ज्यादा लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और पत्थरबाजी शुरू कर दिया। इस दौरान पर एक पत्थर रेंजर अरविंद कुमार के सर में जा लगा जिससे वह घायल हो गए। हमले के बीच ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं रेंजर अरविंद कुमार ने घटना से संबंधित लिखित शिकायत बाराचट्टी थाने में दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं पुलिस अब बालू माफिया की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े : सरकारी स्कूल के शिक्षक नर्तकियों के साथ डांस करते दिखे, Video Viral…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

