इलेक्ट्रो स्टील वेदांता ( Electro Steel Vedanta Company ) को 455 एकड़ फॉरेस्ट लैंड
के बदले देना होगा 2400 एकड़ जमीन.
कंपनी के द्वारा वन विभाग की 455 एकड़ भूमि पर किया गया था अतिक्रमण।
बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के सियालजोरी थाना क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रोस्टील वेदांता कंपनी को
455 एकड़ फॉरेस्ट लेंड के बदले फॉरेस्ट विभाग को देने होंगे 2400 एकड़ जमीन।
यानी की फॉरेस्ट के जमीन के बदले 5 गुणा जमीन देने पड़ेंगे।
उक्त बातें बोकारो के जिला फॉरेस्ट अधिकारी रजनीश कुमार ने कहा।
उन्होंने कहा की जब कंपनी फैक्ट्री लगा रहा था उस समय फॉरेस्ट लेंड को भी अधिगृहित
करते हुए इसपर फैक्ट्री को स्थापित कर दिया है।
इलेक्ट्रो स्टील वेदांता ( Electro Steel Vedanta Company ) पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही
ऐसे में फॉरेस्ट विभाग के द्वारा बार बार नोटिस भेजा गया और मामला न्यायालय में चला।
लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार फॉरेस्ट विभाग को न्यायालय से जीत मिली
और फॉरेस्ट का जमीन का रास्ता साफ हो गया।
उन्होंने कहा की बोकारो जिले में जो भी फॉरेस्ट लेंड है उसको जल्द ही खाली
कराया जाएगा वही कंपनी के द्वारा जो फॉरेस्ट की जमीन अधिग्रहित किया गया है
उसको जमीन के बदले पांच गुणा जमीन फॉरेस्ट विभाग को देना होगा साथ ही ऐसे
लोग जो फॉरेस्ट की जमीन पर बैठे हुए है उसे खाली करना होगा।
बताते चले की कंपनी के पास करीब 2200 एकड़ जमीन है और वेदांता कंपनी
के द्वारा साल 2018 में इलेक्ट्रोस्टील स्टील्स प्लांट को खरीदा था।
बोकारो के फॉरेस्ट पदाधिकारी ने कहा की फॉरेस्ट की जमीन जहां जहां भी है
फॉरेस्ट विभाग के द्वारा वैसे जमीनों को चिन्हित किया जा रहा है।
Report : Chuman Kumar