Forest Range Officer Main Exam के लिए 9 से 14 जनवरी 2026 तक आवेदन, 170 पद, परीक्षा 22 से 24 जनवरी, कुल 550 अंकों की होगी मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू
Forest Range Officer Main Exam रांची: झारखंड वन क्षेत्र पदाधिकारी यानी फॉरेस्ट रेंज अफसर की प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार पीटी में सफल उम्मीदवार 9 जनवरी से 14 जनवरी 2026 शाम पांच बजे तक मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती प्रक्रिया राज्य में कुल 170 पदों पर नियुक्ति के लिए की जा रही है।
प्रारंभिक परीक्षा 29 जून 2025 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम 5 दिसंबर 2025 को घोषित किया गया। इस परीक्षा में कुल 2219 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग ने मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 22, 23 और 24 जनवरी 2026 निर्धारित की है।
Key Highlights
फॉरेस्ट रेंज अफसर मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन 9 से 14 जनवरी 2026 तक
कुल 170 पदों पर होगी नियुक्ति
प्रारंभिक परीक्षा में 2219 अभ्यर्थी हुए सफल
मुख्य परीक्षा 22, 23 और 24 जनवरी को संभावित
मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू कुल 550 अंकों की होगी
Forest Range Officer Main Exam Update:मुख्य परीक्षा का पैटर्न और अंक वितरण
मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू कुल 550 अंकों की होगी। इसमें सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी 50-50 अंकों के होंगे, जो केवल क्वालिफाइंग पेपर रहेंगे। इन विषयों के लिए अभ्यर्थियों को तीन घंटे का समय मिलेगा।
इसके अलावा सामान्य अध्ययन पेपर वन 100 अंकों का होगा, जिसके लिए दो घंटे का समय निर्धारित है। वैकल्पिक विषय के दो पेपर होंगे। वैकल्पिक विषय पेपर वन और पेपर टू दोनों 200-200 अंकों के होंगे और प्रत्येक के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। इंटरव्यू 50 अंकों का होगा और मेरिट लिस्ट सामान्य अध्ययन, वैकल्पिक विषय और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
Forest Range Officer Main Exam Update:वैकल्पिक विषय और उत्तर लेखन के नियम
अभ्यर्थियों को लिखित मुख्य परीक्षा के लिए वैकल्पिक विषयों में से किसी एक का चयन करना होगा, जिसके दो पेपर होंगे। एक बार चुना गया वैकल्पिक विषय बदला नहीं जा सकेगा और यह अंतिम माना जाएगा।
भाषा विषयों को छोड़कर सभी विषयों के उत्तर हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में लिखे जा सकते हैं, जिससे अभ्यर्थियों को अपनी सुविधा के अनुसार उत्तर देने की छूट मिलेगी।
Forest Range Officer Main Exam Update:आवेदन प्रक्रिया और जरूरी निर्देश
मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम के माध्यम से भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद उसकी हार्ड कॉपी 16 जनवरी 2026 शाम पांच बजे तक आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट, निबंधित डाक या हाथों हाथ जमा करना अनिवार्य होगा।
आरक्षण का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को स्थानीय निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन के साथ अपलोड करना होगा। किसी भी तरह की सहायता के लिए आयोग ने हेल्पलाइन नंबर 8929883832 जारी किया है।
Highlights

