Highlights
Desk. एक महिला ने कथित तौर पर एक मामूली विवाद के बाद खुदकुशी का प्रयास किया। इसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला के पति ने सब्जी खरीदे बिना घर लौटा था। इसको लेकर महिला ने खुदकुशी का प्रयास किया। इसके बाद परिवार के सदस्यों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यह मामला राजस्थान के धौलपुर का है।
सब्जी नहीं लाने पर पत्नी नाराज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना धौलपुर के सप्पू क्षेत्र के कैथरी गांव में हुई, जब ऑटोरिक्शा चालक रघुवीर सिंह ने रविवार को अपने गांव गया था। तभी उसकी लक्ष्मी पत्नी ने उसे फोन करके कहा कि घर लौटते समय बाजार से सब्जी खरीदकर लाना। लेकिन वह पूरी तरह भूल गया था। जब वह खाली हाथ घर लौटा तो लक्ष्मी ने सब्जी के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह सब्जी भूल गया है।
महिला ने किया खुदकुशी का प्रयास
इस घटना के बाद दोनों के बीच मामूली कहासुनी हुई और महिला अपने घर चली गई। कुछ देर बाद परिवार को पता चला कि लक्ष्मी ने जान देने की कोशिश की है। उन्होंने उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर स्थानीय पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि महिला का बयान अस्पताल में दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उसने अपने पति से मामूली विवाद के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।