पटनाः बिहार की राजनीति में एक और नए राजनीतिक दल ‘राष्ट्रीय शोषित समाज दल’ का आगमन हुआ है. इस पार्टी का असर कुशवाहा जाति के वोट बैंक पर पड़ सकता है. बिहार की राजनीति पर समेकित रूप से इसका क्या और कितना असर पड़ेगा, इसका पता आगे चलेगा. पार्टी की स्थापना के लिए पहल करने वाले नेता राज्य के तकरीबन हर दल में इंट्री लेकर बाहर हो चुके हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री और शहीद जगदेव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा राष्ट्रीय कुशवाहा सम्मेलन में किया. नागमणि ने नई पार्टी की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय शोषित समाज दल नाम रखा है. नई पार्टी डा० भीमराव अम्बेदकर और शहीद जगदेव प्रसाद जिन्हें भार लेनिन कहा जाता है, उनके नीति और सिद्धांत के आधार पर बनेगी.
रिपोर्ट-उमेश चौबे