Ranchi– झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त प्रभारी अविनाश पांडे झारखंड कांग्रेस को जींवत करने की मुहिम को तेज करते नजर आ रहे हैं. संगठन और सरकार के बीच समन्वय को गति दी जा रही है, इसके साथ ही कांग्रेस से दूर जा चुके पुराने कार्यकर्ताओं की घर वापसी की मुहिम भी शुरु हो चुकी है.
घर वापसी कराते ही पुराने चेहरों को संगठन में भी अहम पद की जिम्मेदारी दी जा रही है, इसी कड़ी ने झारखंड में समन्वय समिति का गठन किया गया है, कांग्रेस अध्यक्ष की सहमति से कांग्रेस महासचिव वेणुगोपल ने इसकी सूची जारी कर दी है.
समन्वय समिति में अविनाश पांडे, उमंग सिंघार, अजय कुमार,राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव , सुबोध कांत सहाय, प्रदीप बालमुची, सुखदेव भगत, बंधू तिर्की, जलेश्वर महतो के साथ ही शहजादा अनवर को जगह दी गयी है.
बता दें कि अविनाश पांडे के प्रदेश प्रभारी के साथ ही सुखदेव भगत की घर वापसी हुई थी, अब उन्हे समन्वय समिति में भी स्थान मिलना इस बात का सूचक है कि अविनाश पांडे झारखंड में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की मुहिम में जुटे हुए है,. इसीलिए एक तरफ जहां सरकार से समन्वय को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है वहीं दूसरी ओर संगठन के स्तर पर ताबड़तोड़ फैसले लिए जा रहे हैं.
रिपोर्ट- प्रतीक