पूर्व Deputy CM के भाई ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, पुलिस ने आज ही चिपकाया था कुर्की का इश्तेहार

Deputy CM

पश्चिम चंपारण: पश्चिम चंपारण पुलिस की दबिश की वजह से पूर्व उप मुख्यमंत्री रेनू देवी के भाई ने शनिवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस पूर्व उप मुख्यमंत्री रेनू देवी के भाई पिन्नु की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन वह पुलिस की आंख में धुल झोंक कर लगातार फरार चल रहे थे। अंत में पुलिस ने गाजे बाजे के साथ उनके घर पर कुर्की का इश्तेहार चिपकाया जिसके बाद उन्होंने दोपहर बाद बेतिया मुफस्सिल थाना में आत्मसमर्पण कर दिया।

आत्मसमर्पण के बाद सदर एसडीपीओ विवेक दीप मुफस्सिल थाना पहुंचे और उन्हे लेकर न्यायालय पहुंचे। मामले में सदर एसडीपीओ ने बताया कि वह पिन्नु का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। बता दें कि उनके ऊपर एक व्यक्ति का अपहरण कर होटल ले जा कर जबरन जमीन के रजिस्ट्री के कागजात पर हस्ताक्षर करवाने का आरोप है। मामले में पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी लेकिन वह पुलिस की आँखों में धुल झोंक कर लगातार फरार चल रहे थे।

बीते दिन वे सरेंडर करने के लिए न्यायालय पहुंचे भी थे जहां अधिक देर हो जाने की वजह से कोर्ट बंद हो गया था और वे आत्मसमर्पण नहीं कर सके थे। हालांकि पिन्नु के न्यायालय पहुंचने की खबर के बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए अपना जाल बिछाया लेकिन वह पुलिस की आँखों में धुल झोंक कर भागने में सफल रहे थे।

बाद में पुलिस ने शनिवार को उनके घर पर कुर्की का इश्तेहार चिपकाया जिसके बाद उन्होंने थाना में सरेंडर कर दिया। बताया जा रहा है कि जिस हथियार के बल पर व्यक्ति को अगवा किया था उसका लाइसेंस पिन्नु की पत्नी के नाम से लिया गया था। अब इस मामले में एसडीपीओ ने कहा कि एक अपराधी प्रवृति के व्यक्ति को किस स्थिति में हथियार का लाइसेंस दिया गया यह जांच का विषय है। इसकी भी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-         पूर्व Deputy CM के भाई के घर गाजे बाजे के साथ पहुंची पुलिस, चिपकाया इश्तेहार

पश्चिम चंपारण से दीपक कुमार की रिपोर्ट

Deputy CM Deputy CM Deputy CM Deputy CM

Deputy CM

Share with family and friends: