Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

लालगढ़ की जनता के विकास को लेकर पूर्व IPS शिवदीप लांडे करेंगे प्रयास

मुंगेर : आजादी के 78 साल बाद भी जो विकास बिहार में होना चाहिए वह दिख नहीं रहा है। आज भी लोग दो वक्त की रोटी के लिए जादू जहर एवं संघर्ष कर रहे हैं। आजादी तो मिली है पर वह आजादी सिर्फ सांस लेने की उक्त बातें जमालपुर एवं नक्सल प्रभावित धरहरा के मोहनपुर, घटवाड़ी, करेली, मनकोटिया, दशरथपुर, दौलतपुर, दरियापुर, बंशीधर मोर, जुबली बेल चौक, हलिमपुर और डकरा में जनता के साथ संवाद करते हुए पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने कहा।

बिहार में अगर विकास चाहते हैं तो युवाओं को आगे आना होगा – शिवदीप लांडे

पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने यह भी कहा कि बिहार में अगर विकास चाहते हैं तो युवाओं को आगे आना होगा। विधानसभा में काम से कम 10 से 15 युवा विधानसभा सदस्य पहुंचेंगे तभी नया एवं विकसित बिहार देखने को मिलेगा। वहीं पूर्व आईपीएस का स्वागत करते हुए क्रांतिकारी नेता इंद्रदेव राय, युवा शिक्षक शुभम कुमार और अशोक कोरा के साथ बीकू सिंह उर्फ निलेश नए संयुक्त रूप से कहा। युगों के बाद कोई ऐसा दिलेर एवं साहसिक ईमानदार छवि के नेता जो आईजी के नौकरी छोड़कर जनता की सेवा के लिए कूद पड़े हैं। ऐसे आईपीएस के साथ होकर हम सभी उनके करवा को आगे बढ़ने का संकल्प लेते हैं।

यह भी देखें :

मोहम्मद नुरुल्लाह ने अपने क्रांतिकारी अंदाज में जब पूर्व IPS का परिचय एवं बखान किया

इसके पहले जमालपुर के युवा तुर्क नेता मोहम्मद नुरुल्लाह ने अपने क्रांतिकारी अंदाज में जब पूर्व आईपीएस का परिचय एवं बखान किया तो जनता ने शिवदीप लांडे के नाम का जम नारे लगाए। मौके पर इंद्रदेव राय, विमल राय, प्रशांत कुमार, निशांत कुमार, सच्चिदानंद राय, शिक्षक नवल किशोर, अजीत कुमार राय, विनय कोरा, शंभू कोरा, महेश कोरा, विनोद कोरा, पीयूष कुमार, शुभम कुमार, संजय सिंह, साकेत कुमार, लोहा सिंह, भार्गव कोरा और अशोक कोरा सहित सैकड़ों मौजूद थे।

यह भी पढ़े : रोहतास पहुंचे पूर्व IPS शिवदीप लांडे, लोगों से मुलाकात कर…

केएम राज की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe