बाढ़ : 68वीं BPSC फाइनल रिजल्ट – बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सोमवार की देर रात 68वीं का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बीपीएससी की 68वीं परीक्षा में शिव की नगरी शिवनार के विकास कुमार ने भी सफलता का परचम लहराया है। पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार सिंह के अनुज विकास कुमार की इस सफलता से पूरे इलाके में खुशी का माहौल कायम हो गया है। खासकर पूर्व कानून मंत्री के घर पर बधाई देने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है। विकास कुमार को यह सफलता दूसरी बार की परीक्षा में मिली है।
बता दें कि विकास कुमार को इस परीक्षा में 252वां रैंक प्राप्त हुआ है। इस सफलता के बाद विकास कुमार का सपना संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर देश सेवा करने का लक्ष्य है। विकास के पिता वीरेंद्र शर्मा भी बिहार सरकार की सेवा से अवकाश ग्रहण कर चुके हैं और अब इनका पुत्र बिहार की जनता की सेवा करने को आतुर है। अपने भाई की सफलता पर पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार सिंह ने भोलेनाथ का आभार जताया है।
विकास कुमार की रिपोर्ट

