16 साल बाद जेल से रिहा हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने समर्थकों से मिले, हुए भावुक 

शिवहरः जिले के पूर्व सांसद आनंद मोहन 16 वर्ष जेल में सजा पूरी करने के बाद फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं के द्वारा गांधी नगर भवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान आनंद मोहन ने कहा कि शिवहर मेरा कर्म भूमि है. शिवहर संसदीय क्षेत्र से मेरा रिश्ता क्षेत्र और नेता का नहीं, बल्कि मां बेटा का है. शिवहर के सीमान नरवारा में कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत करते हुए शिवहर लाया गया. जहां सरदार बल्लभ भाई पटेल पर लौह पुरुष को माल्यार्पण कर पैदल ही गांधी नगर भवन कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने की समर्थकों से मुलाकात

पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने समर्थकों को देखकर भावुक हो गए तथा कहा कि लगातार 16 वर्षों की लड़ाई मैं लड़ा. राजनीति विरासत को बचाने को लेकर हमारी पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद हार पर हार स्वीकार करती रही लेकिन शिवहर को हमने नहीं छोड़ा. पूर्व सांसद ने कहा कि जेल से छूटने समय भी हम पर साजिश रची गई थी. वहीं उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का मैं आदर करता हूं, लेकिन जनता जनार्दन से ही डरता हूं. उन्होंने कहा कि कोई प्रशंसा से भगवान नहीं होता, आनंद मोहन खुली किताब है जिनको लड़ना है सामने आकर लड़े.

उन्होंने कहा कि हम अगड़ा और पिछड़ा की राजनीति नहीं करते, 100% राजनीति करने आए हैं. उन्होंने कहा कि हम पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के चेला है. हम ऊंच-नीच की राजनीति नहीं करते. आनंद मोहन ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मणिपुर आज उगल रहा है, आप की विचारधारा बदल गई है. आप ऊंच नीच की राजनीति करते हैं, ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है. कब शिकारी आएगा दाना डालेगा लोभ के चक्कर में हमें फंसा देगा हमें फंसना नहीं है. देश को बचाना है. इसलिए हम लोगों को जागरूक होना चाहिए.

आनंद मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हम दुश्मनों के दुश्मन हैं लेकिन दोस्तों के दोस्त के है. समय आने पर हम आपको खून देकर आभार व्यक्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी, पूर्व सांसद लवली आनंद, विधायक चेतन आनंद प्रांतीय अध्यक्ष कुलानंद यादव, जिला परिषद चेयरमैन विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय, नगर परिषद के सभापति राजन नंदन सिंह सहित कई गणमान्य जनों ने संबोधित किया.

कार्यक्रम की अध्यक्षता फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ,संचालन मोहम्मद नसीम ने किया. मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद, मुखिया अनुष्का, कार्यक्रम के संयोजक नवनीत कुमार सिंह, ताजपुर पंचायत के सरपंच मुकेश कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह पप्पू सिंह, ऋतुराज कुमार, अजीत जी मुन्ना, पप्पू सिंह रतनपुर, अजीत कुमार सिंह ,गौरव जी, रामकुमार सिंह राजद सचिव,सौरभ कुमार मुदस्सीर शकील आदि के द्वारा किया गया था.

 

Share with family and friends: