DHANBAD: झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51 वां स्थापना दिवस समारोह आज धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में आयोजित किया गया है. जिसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं जिला प्रशासन दोनों की तरफ से अपने स्तर पर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी और सूबे के मंत्री और विधायक शामिल होंगे.
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. जवान कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं और मैदान में तमाम सुविधाएं मौजूद कराई गई हैं ताकि झामुमो कार्यकर्ताओं और दर्शकों को कोई परेशानी ना हो. झामुमो पहली दफा दिन में ही स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर रही है इससे पहले स्थापना दिवस समारोह देर रात तक चलने की व्यवस्था होती थी.
दुमका में स्थापना दिवस समारोह के दौरान बीजेपी पर बरसे थे हेमंत
झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस समारोह कल
दुमका में आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि
भाजपा का संकल्प है कि मुझे जेल भेज कर अपनी राजनीतिक रोटी पकाएं.
हेमंत सोरेन 2 फरवरी को देर रात दुमका गांधी मैदान में झामुमो के
44 वें स्थापना दिवस पर रैली को संबोधित कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा संकल्प है कि झारखंड को
अगले 10 साल में गुजरात के बराबर करें. जब हमारे काम
की गति दिख रही है तो हमें रोकने के लिए ऊपर से बम्बार्डिंग हो रही है.
कभी ईडी तो कभी सीबीआई को बुला ले रहे हैं.
किसी तरह से मुझे पकड़ने की जुगाड़ लगा रहा हैं पर कुछ होने जाने वाला नहीं है.
रिपोर्ट: राजकुमार