अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत शिलान्यास कार्यक्रम का कतरास स्टेशन पर आयोजन

रिपोर्टः सूरजदेव मांझी/ न्यूज 22स्कोप

धनबादः अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 508 स्टेशनों के पूर्णविस्तार का शीलन्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऑनलाइन किया गया। इसी क्रम में कतरास स्टेशन का भी सौंदर्यीकरण किया जाना तय है। इसलिए शिलान्यास कार्यक्रम के तहत कतरास स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर बाघमारा विधायक ढुलु महतो, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित कई भाजपा पदाधिकारीगण मौजूद रहे। इस दौरान हजारों को संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं का भी जुटान देंखने को मिला। रेलवे के अधिकारीगण भी इस दरमियान मंचासीन हुए। ऑनलाइन शिलान्यास और पीएम के सम्बोधन को एलईडी स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया, जिसे सभी ने एकाग्रता के देखा। कतरास स्टेशन पर शिलान्यास सम्बंधित शिलापट्ट का भी विधिवत उद्घाटन विधायक ढुलू महतो ने किया। वहीं पत्रकारों को सम्बोधन के माध्यम से ढुलु महतो ने कोयलांचल की जनता की ओर से पीएम मोदी का आभार प्रकट किया।

विधायक ढुलू महतो ने किया शिलापट्ट का उद्घाटन

विधायक ढुलू महतो ने किया शिलापट्ट का उद्घाटन

Share with family and friends: