गिरिडीह : राजू खान गोलीकांड में शूटर सहित चार अपराधी गिरफ्तार– जिले के
झिंझरी मोहल्ला स्थित कांग्रेस ऑफिस के पास बस ट्रांसपोर्ट एजेंसी के
मालिक राजू खान पर अपराधियों ने 27 मई को गोली चलाई गई थी,
जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे. इस मामले को लेकर
पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता शिवम आजाद सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिनमें से धनबाद से हायर कर मंगाए गए दो शूटर भी शामिल है.
जिसका नाम गुलाम रसूल और विजय कुमार हाड़ी है,
जो दोनों धनबाद जिला के पुटकी का रहने वाला है.
इन लोगों ने अपने इस कुकृत्य को कुबूल भी कर लिया है. शिवम आजाद ने शूटर को राजू खान को इसलिए मरवाने के लिए लाया था ताकि बस स्टैंड में अपना वर्चस्व कायम रख सके. हालांकि पुलिस ने चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गोलीकांड में इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गयी है.
27 मई को राजू खान पर अपराधियों ने चालाई थी गोली
बता दें कि शहर के बक्सीडीह रोड में 27 मई के सुबह को बाबा सम्राट के बस मालिक राजू खान पर अपराधियों ने गोली चलाई थी. बक्सीडीह रोड स्थित कांग्रेस ऑफिस के पास बाइक पर सवार दो अपराधियों ने राजू खान पर गोली चलाई. जिसमें वे बाल-बाल बच गये. गोली उनके कार में लगी है.
खुद कार चलाकर जा रहे थे घर
बताया गया कि जब ये बस स्टैंड से खुद कार चला कर भण्डारीडीह स्थित घर जा रहे थे, उसी समय दो अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया. वहीं सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस सदलबल मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना के समीप लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कर रहे है.
रिपोर्ट: चांद