चक्रधरपुरः मुंबई हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर विजय पुलिया के समीप राउरकेला से टाटानगर की ओर जा रही दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार लोगों की घटनास्थल पर ही कटकर मौत हो गई।
घटना बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे की है। सभी मृतक सोमा पूर्ती (71), अमर पूर्ती (21), बाह पूर्ती तथा जेमा पूर्ती (18) बड़ाबाबों के तेलांगजुड़ी गांव के रहने वाले थे। किसी परिजन से मिलने जाने के क्रम में विजय रेलवे पुल पर दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आ गये।
स्टेशन से लगभग हजार मीटर की दूर पर हुए हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच चुके थे।