गया: लूटेरों ने दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक से पैसे निकालकर ला रहे व्यक्ति से बड़ी रकम की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. मामला गुरुआ थानाक्षेत्र के मिर्चक मोड़ के पास की है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से पैसे निकालकर ला रहे 60 वर्षीय वृद्ध राजकुमार प्रसाद से पैसे लूट लिया है. पीड़ित राजकुमार बताते हैं कि वे बैंक से चार लाख रूपए निकाल कर आ रहे थे. इसी क्रम में तीन बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देते हुए कुल चार लाख रूपए की लूट लिया. पीड़ित ने घटना की जानकारी गुरुआ थाना को दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
रिपोर्ट- राम पाठक