Giridih में भारी बारिश का कहर, बराकर नदी के बीचो बीच फंसे चार वाहन…

Giridih

Giridih : पूरे राज्यभर में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण कई घर कई नदियां भी उफान पर है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना कोई जरुरी काम के घर से बाहर नहीं निकले। इसके साथ ही प्रशासन ने नदी, डैम, वाटर फॉल कच्चे और कमजोर घर और नदी और नालियों से सटे निचले इलाके में जाने से बचने की अपील की है।

Giridih : बालू उठाव करने गई चार ट्रैक्टर नदी के बीच में ही फंस गई

पर इन सबके बाबजूद लोग बात मानने को तैयार नहीं है। इसी का खामियाजा है कि आज गिरिडीह के बराकर नदी के बीचो-बीच 4 ट्रैक्टर फंस गए। आलम यह था कि उफनती नदी में पानी के बीच में चारों ट्रैक्टर फंसी हुई है। पानी की उफान से तो एक ट्रैक्टर पलट गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन के रोक के बावजूद लोग बालू उठाव के लिए नदी में गए हुए थे।

ये भी पढ़ें- Chatra Breaking : जंगली फुटका चुनने गई तीन बच्चियां उफनती नदी में बही… 

जैसे ही ट्रैक्टर में लोग बालू उठाव कर रहे थे इसी दौरान अचानक नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और देखते ही देखते ट्रैक्टर नदी में डूबने लगे। इसी दौरान बालू उठा रहे लोग वहां से अपनी जान बचाकर नदी के किनारे पर आ गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि ट्रैक्टरों को पानी से निकालना नामुमकिन लग रहा था। हालांकि ट्रैक्टर मालिक अभी भी ट्रैक्टर को बाहर निकालने की जुगत में लगे हुए है।

 

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—

 

Share with family and friends: