साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में गंगा नदी में नाव पलटने से चार युवक डूब गए। हादसा गंगा नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत गदाई दियारा इलाके में हुआ। नाव पर कुल 31 लोग सवार थे, जिनमें से 28 लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए। हालांकि, चार युवक गहरे पानी में डूब गए, जिनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन की तलाश अब भी जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब साढ़े सात बजे उस समय हुआ जब नाव आवश्यकता से अधिक लोगों से भरी थी और गंगा की तेज धारा में संतुलन बिगड़ने से पलट गई। डूबने वाले चारों युवक आदिवासी समुदाय से हैं।
जानकारी के अनुसार, रांगा थाना क्षेत्र के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिंदुवासनी मंदिर के पास के एक गांव से 17 युवक चूहे मारने के उद्देश्य से सुबह-सुबह निकले थे। वे महाराजपुर घाट पहुंचे और नाव से गंगा पार कर रहे थे। वापसी के समय नाव पर स्थानीय लोग भी सवार हो गए जिससे नाव पर भीड़ हो गई। अधिक भार के कारण नाव असंतुलित होकर पलट गई।
स्थानीय युवकों की मदद से काहा हांसदा नामक युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। अन्य डूबे हुए युवकों की पहचान कृष्णा, जमाई और एक अन्य युवक के रूप में की गई है। मृतक का शव जिला सदर अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है।