मधुबनी: दरभंगा में एम्स निर्माण के साथ ही एयरपोर्ट निर्माण का रास्ता साफ होते ही अब लग्जरी सुविधा मुहैया कराने के साथ ही लोग प्रॉपर्टी खरीदने की चाह रखने लगे हैं। लोगों की नजर अब दरभंगा के प्रॉपर्टी पर पड़ने लगी है। ऐसे में अब प्रॉपर्टी खरीद बिक्री में बिचौलिए फ्रॉड करना भी शुरू कर दिए हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब कुछ लोग अचानक एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय में अपने प्लॉट के पोसेसन के लिए पहुंचे।
उन्होंने जब कंपनी के कर्मियों को प्लॉट खरीदने संबंधी कागजात सौंपा तो कर्मियों के होश उड़ गए। एक कंपनी के रीजनल प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें कुछ लोग गलत तरीके से लोगों से संपर्क कर स्थापित कंपनियों के नाम पर गलत तरीके से बिना किसी कागजात के जमीन की खरीद बिक्री में जुटे हुए हैं और लोगों को गुमराह कर उनसे रूपये की ठगी कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Patna के गंगा घाटों पर उमड़ पड़ा आस्था का जनसैलाब, प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Darbhanga Darbhanga
Darbhanga