रांची: राजधानी के अलग-अलग इलाकों में चार लोगों के साथ ठगी के मामले सामने आए हैं। नामकुम क्षेत्र के रोहित नायर से ट्रेडिंग एप के माध्यम से तीन लाख 36 हजार रुपये की ठगी की गई। आरोपी विक्रम सेठी ने टेलीग्राम के जरिए निवेश का झांसा दिया और पैसे ठग लिए।
वहीं सदर इलाके की एक युवती ने मनोज कुमार पर शादी का झांसा देकर दो लाख 62 हजार रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी उसे धमकी भी दे रहा है और शादी से इनकार कर दूसरी लड़की से शादी करने की बात कर रहा है।
इसी इलाके के एक दुकानदार राम प्रवेश प्रसाद का मोबाइल एक ग्राहक ने चुरा लिया और खाते से 42 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। ग्राहक ने सामान खरीदने के बहाने मोबाइल चुराया और रकम निकाल ली।
एक अन्य मामला भी सदर क्षेत्र से जुड़ा है, जहां मंजु नामक महिला ने मुकेश ठाकुर पर तीन लाख 60 हजार रुपये लेने के बाद पूरी रकम वापस न करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई की बात कही है।