दोस्त बना दुश्मन, गर्दन पर गोली मारकर की हत्या

दोस्त बना दुश्मन, गर्दन पर गोली मारकर की हत्या

मोतिहारी : दोस्त अपनी दोस्ती निभाने के लिए जान तक कुर्बान कर देता है। वहीं दोस्ती को लेकर कई बार फिल्में भी बनी है जो लोगों को काफी प्रभावित भी की है। 21वीं सदी में भरोसे की दोस्ती अब कत्ल में तब्दील हो रहा है। अब दोस्ती की परिभाषा बदल रही है। मोतिहारी में दोस्त ने ही दोस्ती के विश्वास की हत्या कर दी है। शहर के दो दोस्त विवेक कुमार सिंह और झुंना सिंह ने दोस्ती के लिए जीने करने की कसमें खाई थीं। दोनों ने अपना कारोबार शुरू किया था। जमीन के कारोबार में बंपर पैसा भी कमाया लेकिन एक दोस्त ने दोस्ती की परिभाषा बदलते हुए अपने दोस्त को बुलाकर उसके गर्दन पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है।

मोतिहारी की रघुनाथपुर थाना इलाके की लक्ष्मीपुर इलाके में विवेक कुमार सिंह ने प्रोपर्टी डीलर में जमीन की रजिस्ट्री कराकर दोस्त में झूना सिंह के साथ करोड़ों रुपए का माल बनाया। झुंना सिंह ने विश्वासघात करते हुए शूटर के साथ मिलकर विवेक सिंह की ही नहीं बल्कि दोस्ती के विश्वास की हत्या करवा दी है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने जब एसआईटी का गठन किया और एसआईटी ने झुना पांडे और विवेक सिंह के अकाउंट को खंगाला तो कई चौंकाने वाले रहस्य सामने आए दोनों के बीच में करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन होने के सबूत भी मिले हैं।

वहीं कई कारोबार में पार्टनरशिप होने और घंटे घंटे बात करने का भी सबूत मिले है। झुना सिंह और विवेक कुमार में पैसे के लेन देन को लेकर काफी दिनों से हल्की नाराजगी भी सामने आ रही थी। हत्यारा झुंना सिंह ने विवेक को ठिकाने लगाने के लिए एक षड्यंत्र रचा। वहीं पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाने के बाद विवेक सिंह को लक्ष्मीपुर चौक पर बुलाया उसने विवेक सिंह को यह फोन किया उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया है। वह पेट्रोल लेकर आए जब विवेक सिंह पेट्रोल लेकर लक्ष्मीपुर चौक पहुंचा। विवेक सिंह के पास एक व्यति बाइक से आया और विवेक सिंह के गर्दन पर गोली चला दी। विवेक सिंह वहीं ढेर हो गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश था।

यह भी देखें :

आपको बता दें कि जब एसपी स्वर्ण प्रभात खुद घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें एक हेलमेट दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण करवाया तो सारी बातें स्पष्ट हो गई। झुंना सिंह हत्या करवाने के बाद शूटर के साथ एक ही गाड़ी पर बैठकर वहां से निकल गया। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है। कहा जाता है कि दोस्ती के लिए लोग जान देते हैं। दोस्त एक दूसरे के पहचान होते हैं लेकिन दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या करव कर दोस्ती की परिभाषा बदल दिया है।

यह भी पढ़े : Breaking : पटना में दिनदहाड़े अमूल बूथ पर फायरिंग, एक अपराधी गिरफ्तार

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: