रांची: डेटिंग ऐप के जरिए युवक से दोस्ती कर लाखों की ठगी करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 20 वर्षीय युवती ने रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले 42 वर्षीय युवक को अपने जाल में फंसा कर उससे 90 हजार रुपए, मोबाइल, सोने की चेन और एसयूवी कार तक ठग ली। पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, युवक की युवती से डेटिंग ऐप पर दोस्ती हुई थी। केवल दो दिन की बातचीत में ही युवती ने युवक को इतना भरोसा दिला दिया कि वह हजारीबाग से रांची उसके फ्लैट में मिलने पहुंच गई। आरोप है कि युवती ने युवक और उसके अन्य साथियों को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और उसके मोबाइल से 90 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर दिए। साथ ही उसका कीमती मोबाइल, चेन और यहां तक कि उसकी SUV कार भी लेकर फरार हो गई।
युवक ने जब होश में आने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो जांच में पूरा मामला उजागर हुआ। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवती को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जेल जाने से पहले युवती ने पलटवार करते हुए युवक पर दुष्कर्म का प्रयास करने का भी आरोप लगा दिया।
फ्रेंड रिक्वेस्ट से शुरू होता है जाल
पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं सोशल मीडिया और डेटिंग साइट्स पर तेजी से बढ़ रही हैं। इस रैकेट में शामिल युवतियां पहले फेसबुक या डेटिंग ऐप पर युवकों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैं, फिर उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ाव बना कर मिलने बुलाती हैं। जैसे ही उन्हें लगता है कि युवक उनके झांसे में आ चुका है, वे ठगी को अंजाम देकर फरार हो जाती हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से सावधानीपूर्वक बातचीत करें और किसी पर जल्दी भरोसा न करें।